मोहड़ा प्रखंड की प्रेम घाटी में नववर्ष पर बड़ी संख्या में प्रेमी युगल पहुंचे।बाबा दशरथ मांझी के 22 वर्ष 7 माह के मेहनत से पहाड़ को छोटा कर दिखाया था। आज वह स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में बन गया है।प्रेमी युगल घूमने के लिए घाटी की ओर आते हैं। घाटी के पास पहुंचकर अपने प्रेम के प्रतीक चिन्ह पार कर जाते हैं।वह घाटी जो कई वादे कसमे के साथ अपने प्रेम का संकल्प लेते