धर्मशाला: शाहपुर केचंगर क्षेत्र सहित 3 विधानसभा क्षेत्रों में किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा, 24 हजार परिवार होंगे लाभान्वित
धर्मशाला जल भवन में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने की,उन्होंने बताया कि ज्वाली, शाहपुर और देहरा में 213 करोड़ की सूखाहार मध्यम सिंचाई योजना से 24,120 किसानों की 2186 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, शाहपुर के चंगर क्षेत्र की चार पंचायतों के 2000 किसानों को भी सिंचाई सुविधा मिलेगी।