वेंकटनगर में सर्प प्रहरी ऋषिराज सिंह ने रविवार को 2 बजे दो अलग-अलग घरों में घुसे जहरीले सांपों को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में विचरण के लिए छोड़ गया।मनोज कुमार दुबे निवासी लाइनपार वेंकटनगर के यहां दीवार के ऊपर बैठे सांप , एवं देवशरण पनिका के घर में पानी की टंकी में घुसे हुए जहरीले सर्प का रेस्क्यू किया गया।