हरिद्वार: कुंभ घाटों के निर्माण में दरार आने पर सरकार गंभीर, अमरापुर घाट का निरीक्षण कर राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल ने दिए दिशा निर्देश
कुंभ मेला के लिए हरिद्वार में बनाए जा रहे हैं गंगा घाट में दरार आने के मामले में सरकार गंभीर दिख रही है। घाटों की स्थिति का जायजा लेने सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दर्जाधारी ऋषि कंडवाल हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या घटिया सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता का ख्याल होगा।