अजमेर: अजमेर के निकटी श्री भवाल माताजी के मंदिर में नवरात्रों में चढ़ती है ढाई प्याले शराब, भक्तों की भीड़
Ajmer, Ajmer | Sep 23, 2025 सोमवार को सुबह 8:00 प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर के निकट बवलगढ़ गांव में स्थित है अद्भुत और चमत्कारी धार्मिक भवाल माता जी का मंदिर इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां देवी को प्रसाद के रूप में ढाई पहले शराब चढ़ाई जाती है और कहा जाता है की माता को यह प्रसाद अर्पित करने के बाद भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है,