केसली: कांसखेड़ा के कुएं में मिला शव, पुलिस ने मर्ग कायम किया
Kesli, Sagar | Oct 26, 2025 बाजार वार्ड निवासी एक युवक का शव कुएं में उतरता हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार इजरायल उर्फ इस्सू पिता जहूर खान निवासी बाजार वार्ड घर से गया था। शनिवार को बायपास रोड किनारे कांसखेड़ा में एक खेत में पानी से भरे 35 फीट गहरे कुएं में युवक का शव उतरता मिला है। जिसकी सूचना परिजन ने थाना को दी। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई, मर्ग