बरकागाँव: बड़कागांव थाना की सहायक डाडी कला थाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
डाड़ीकला ओ.पी पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मामले को लेकर डाड़ीकला ओ.पी प्रभारी सागेन मुर्मू ने बताया कि जीआर 1620/15 हजारीबाग सदर थाना कांड संख्या 411/15 धारा 379 , 411 के प्राथमिक अभियुक्त वारंटी ग्राम चेप कला निवासी चेतलाल महतो पिता ईश्वर महतो उर्फ यीशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चेतलाल महतो उक्त कांड के मामले में करीब 10 वर्षों