कोल: देहलीगेट में ज़हर खुरानी का शिकार युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुँचे, पत्नी ने लोगों पर ज़हर खिलाने का आरोप लगाया
Koil, Aligarh | Oct 8, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट इलाके के जिनेउ वाली गली की है।जहां ज़हर खुरानी का शिकार हुए युवक को पत्नी व परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों के द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि करीब 2:00 बजे अलीगढ़ के हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।