रामगढ़: पीटीपीएस कटिया चौक पर एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक ने श्रम कानून के खिलाफ किया विरोध मार्च व पुतला दहन
पीटीपीएस कटिया चौक स्थित एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा के द्वारा 4 श्रम कोड को लेकर सड़क पर नारे लगाते हुए चार लेबर कोड रद्द करो, मजदूरों को गुलाम बनाना बंद करो, पूंजीपतियों की सरकार मुर्दाबाद मजदूरों के अधिकार छिन्नना बंद करो ,चार लेबर कोड वापस करो आदि नारे लगाते हुए विरोध मार्च निकाला यह मार्च कटिया चौक में जाकर सभा में तब्दील हो गई