टोडाभीम पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 10 बालवाहिनियों को ज़ब्त कर 7 के काटे चालान, वाहन चालकों से की समझाइश
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 7, 2025
टोडाभीम पुलिस ने शुक्रवार सुबह 08 बजे सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष कर बाल वाहिनितो की जांच की है जिसमें क्षमता से अधिक विद्यार्थी बैठाने बीमा, ड्राइवर लाइसेंस न होने चालक का नाम व मोबाइल नंबर नहीं अंकित करने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन में 10 बाल वाहिनियो को जप्त कर 07 वाहिनियों के चालान काटे हैं।