बरियारपुर: तेजस्वी यादव ने कहा- सरकार बनी तो नौवागढी में बनेगा प्रखंड
रविवार को 12:00 बजे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चरवाहा विद्यालय के मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने काहे की मेरी पार्टी का सरकार बनेगी तो नौवा गढ़ी में प्रखंड बनेगा। तथा उन्होंने यह भी कहे कि मुझे एक बार आप लोग मौका दें। तथा उन्होंने यह भी कहे की आप लोग अविनाश कुमार विद्यार्थी और मुकेश यादव को भारी मतों से विजय बनाएं।