मोदनगंज: प्रखंड कॉलोनी मुहल्ले से चोरी हुई अपाचे बाइक का वीडियो फुटेज सामने आया
घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी मुहल्ले से चोरी गए अपाचे बाइक का वीडियो फुटेज सामने आया है। इस संदर्भ में पुलिस वीडियो फूटेज जारी कर लोगों से चोरी कर भाग रहे युवक की पहचान करने की अपील किया है।