बिहटा: कन्हौली और परेव में पुलिस ने छापेमारी कर ₹10 लाख, राइफल, पिस्टल के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
Bihta, Patna | Nov 5, 2025 बिहटा परेव व कन्हौली गांव में पुलिस ने सूचना पर छापेमारी करते हुए ऑपरेशन जखीरा के तहत 10 लाख रूपए नकद, चार देसी कट्टा, एक राइफल, एक दो नाली बंदूक, एक पिस्टल, 32 कारतूस, एक खोखा, एक शराब की बोतल बरामद किया है। मामला बुधवार की सुबह 9:11 की है। गिरफ्तार अभियुक्त ललित मोहन और बृज कुमार है।