चंदौली: बरठी कमरौर समीप हाईवे पर ट्रेलर चोरी का प्रयास नाकाम, सैयदराजा पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा
थाना सैयदराजा पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेलर चोरी का प्रयास कर रहे दो आरोपितों को nh2 हाईवे पर ग्राम बरठी-कमरौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक फर्जी लाइसेंस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद गुलफाम तथा शाहरुख प्रतापगढ़ जिले के निवासी के रूप में हुई है।