रायगढ़: गोर्रा चौक के पास मारपीट में दो लोग घायल, तीन के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत
रायगढ़: विकास नगर, गली नंबर 01 निवासी एक मेडिकल एजेंसी संचालक ने गोर्रा चौक के पास मारपीट की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस में दर्ज की। वह अपने दोस्त सुनील निषाद को कार से रायगढ़ छोड़ने जा रहे थे। उनके पीछे दूसरी कार में मनोज दुबे, टेक्लाल साहू और विवेक श्रीवास थे। गोर्रा चौक पर राजू, योगेश सारथी और विशाल सारथी ने उनकी कार रोकी। आरोपियों ने गाली-गलौच, अश्लील