छतरपुर: झारखण्ड क्रांति मंच का आरोप: अडानी को ₹1 में दी 1050 एकड़ जमीन, क्रोनी कैप्टलिज्म का नंगा नाच
झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने रविवार दोपहर 1 बजे प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पीएम मोदी के इशारे पर बिहार के भागलपुर में मोदीजी के सबसे प्यारे व चहेते उद्योगपति गौतम अडानी को 1₹ प्रतिवर्ष के हिसाब से 1050 एकड़ जमीन व 10 लाख पेड़ों को काटने की इजाजत देने को मोदी सरकार द्वारा क्रोनी कैप्टलिज्म का नंगा नाच करार दिया है।