डोईवाला: आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा नेताओं और स्पर्श गंगा संगठन ने बांटी राहत सामग्री
डोईवाला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों शेरगढ़, जाखन और सिला चौकी में भाजपा नेताओं और स्पर्श गंगा संगठन ने राहत सामग्री वितरित की। कार्यक्रम माजरी ग्रांट मंडल अध्यक्ष रश्मिदेवी के नेतृत्व में और ऋषिकेश भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तडियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।