पुष्पराजगढ़: अमरकंटक में पहला मैच पुष्पराजगढ़ और भेजरी के बीच, दूसरा पुष्पराजगढ़ और पयारी के बीच
अमरकंटक में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार 2 बजे पहला मैच पुष्पराजगढ़ और भेजरी के बीच खेला गया और दुसरा मैच पुष्पराजगढ़ और पयारी के बीच खेला गया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष सिंह मार्को , सोनु जैन ,श्यामलाल सेन , समीर मानिकपुरी , राजेश सेन, वीरू तंबोली के साथ ही नगरवासी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।