कानपुर: कानपुर में बनेगा विजिलेंस भवन, आईजी ने किया भूमि पूजन, निर्माण PWD करवाएगा
कानपुर में बिजिलेंस विभाग के नए भवन का निर्माण कल शुरू हो गया है शनिवार दोपहर 2:00 बजे पर गई कछार में आईजी विजिलेंस मंजिल सैनी ने भूमि पूजन किया विजिलेंस भवन का भूमि पूजन और हवन संपन्न हुआ इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राकेश यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे