बेल्थरा रोड: चौकियां मोड़ पर ठेले से बाइक टकराने के बाद हुआ बवाल, युवक को ईंट पर पटककर किया लहूलुहान
उभांव थाना क्षेत्र के चौकियां मोड़ पर मंगलवार की रात मामूली टक्कर के बाद ठेले वाले ने ऐसी हैवानियत दिखाई कि लोग दंग रह गए। जानकारी के अनुसार, बाइक से घर जा रहे 19 वर्षीय मजदूर विक्की कुमार तुरहा ग्राम एकसार निवासी की ठेले से हल्की सी टक्कर हो गई। इसी बात पर ठेले वाले ने आपा खो दिया और विवाद के बीच युवक को पकड़कर सड़क किनारे ईंट पर पटक दिया।