दिल्ली रोड के रहने वाला एक परिवार जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने के लिए पहुंचा था। शुक्रवार शनिवार रात्रि 1:30 बजे पीड़ित परिवार का आरोप था कि बच्चे का इलाज करने की बजाय डॉक्टर ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज की। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने न्याय के गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का आरोप था कि इलाज के लिए उनसे पैसे भी मांगे जा रहे थे।