कसरावद: कसरावद में वृद्धाश्रम को गीजर, मंदिर व संस्थाओं को दान दिया गया
कसरावद में स्व. भुवानीबाई पाटीदार की पगड़ी रस्म में उनके पुत्रों ने आशा निकेतन वृद्धाश्रम हेतु गीजर देने की घोषणा की। साथ ही श्रीराम मंदिर को 51 हजार, समाज व ट्रस्ट को 21-21 हजार, भागवत समिति व भवानी माता मंदिर को 11-11 हजार का दान दिया। मामा पक्ष ने पटेल स्कूल को वाटर कुलर हेतु 51 हजार सहयोग किया। यह जानकारी शनिवार सुबह 10 बजे के लगभग मिली है।