गड़हनी: गड़हनी के पूजा पंडाल में संध्या आरती में जुटी भक्तों की भीड़
बुधवार के दिन शाम 6 बजे नवमी को लेकर गड़हनी पुरानी बाजार के दुर्गा पूजा पंडाल में संध्या आरती के समय काफी भीड़ जुटी। वहीं संध्या आरती के बाद भक्तों ने मां दुर्गा का आराधना किया और समाज में सुख शांति का प्रार्थना की। नवमी को लेकर आज सभी पंडालों में काफी भीड़ थी कल दशमी को भी गड़हनी में काफी भीड़ देहात क्षेत्र से जुटेंगी।