बालोद: चिखलाकसा में दिनदहाड़े चोरी, घर का ताला तोड़कर 70 हजार का सामान पार, राजहारा पुलिस ने FIR दर्ज की
Balod, Balod | Nov 14, 2025 राजहारा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 चिखलाकसा में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित परशुराम धनेन्द्र ने शुक्रवार सुबह 11 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 नवंबर को वह और उनकी पत्नी सुबह 9 बजे घर में ताला लगाकर खल्लारी स्कूल पढ़ाने चले गए थे। दोपहर करीब 3 बजे उनका बेटा साहिल स्कूल से लौटकर घर पहुंचा तो मुख्य गेट का ताला खुला मिला।