होडल: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन यात्रा को लेकर चौबीसी पाल की पंचायत पूर्व मंत्री हर्ष कुमार के निवास पर हुई
Hodal, Palwal | Nov 8, 2025 पलवल में बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन यात्रा की सफलता के लिए चौबीसी पाल की पंचायत हुई. पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने तैयारियों के लिए लोगों को सौंपी जिम्मेदारी. इस दौरान साधु संतों के अलावा भाजपा नेता विश्व कुमार, चौबीसी पाल के पंच और बाबा बागेश्वर धाम की टीम के सदस्य मौजूद रहे. सभी ने यात्रा को सफल बनाने के लिए हर्ष कुमार को अपनी भूमिका बताई