उदयपुर धरमजयगढ़: एंबुलेंस चालक समेत 2 लोगों को 20 से अधिक ग्रामीणों ने मिलकर जमकर पीटा, वाहन में पत्थर और हेलमेट से की तोड़फोड़
आपको बता दें कि ग्राम छपोरा निवासी दुकालू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि,एनटीपीसी लारा में मेडूलेश हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के तहत संचालित एनटीपीसी अस्पताल का एंबुलेंस चालक है।