बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत CCL की मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित मगध कोलियरी के 18 नंबर काटा के समीप बुधवार को अमरवाडीह अंतर्गत गोली टाड़ में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हाइवा वाहन संख्या जेएच 02 बीपी 9182 को जब्त किया है l थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि अवैध कोयला के विरुद्ध जांच अभियान दौरान उक्त हाइवा पकड़ा गया l