मुरादाबाद: स्कूल टाइम पर कूड़ा वाहन की मनमानी से अभिभावक परेशान, वीडियो वायरल होकर प्रशासन की नींद उड़ा दी
मुरादाबाद के बारादरी इलाके में कमल टॉकीज़ के पास कूड़ा वाहन स्कूल छुट्टी के समय बीच सड़क पर खड़ा हो जाता है, जिससे जाम लग जाता है। बच्चों और अभिभावकों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। एक अभिभावक ने वीडियो बनाकर जिला अधिकारी से शिकायत की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में नगर निगम के खिलाफ नाराजगी है। बुधवार 1:00 बजे वीडियो वायरल हुआ है।