परसवाड़ा: हत्या के बाद परसवाड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की फिर दिखी सक्रियता, पुलिस भर्ती के विरोध में लगाए बैनर-पोस्टर
जिले के नक्सल प्रभावित परसवाड़ा क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। हाल ही में हुई हत्या की घटना के बाद नक्सलियों ने ग्राम चीनी से कुकड़ा मार्ग पर लाल बैनर और पोस्टर लगाकर पुलिस भर्ती का विरोध जताया। गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे इस घटना की पुष्टि आईजी संजय सिंह ने की और कहां की जांच की जा रही है।