पंजाबी बाग: मादीपुर: पश्चिम पूरी में नई सीवर-वाटर लाइन का उद्घाटन, स्वच्छ जल और सुचारु निकासी का संकल्प
विधायक कैलाश गंगवाल ने मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम पूरी पॉकेट-3 में नई सीवर लाइन और वाटर लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह महत्वपूर्ण विकास कार्य क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब स्थानीय निवासियों को स्वच्छ और नियमित पेयजल की आपूर्ति मिलेगी, साथ ही सीवर जाम और गंदगी की पुरानी समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी।