अलीराजपुर: मप्र आदिवासी विकास परिषद के महेश पटेल ने कलेक्टर डॉ. बेडेकर से अवैध खनिज जांच चौकियां हटाने की मांग की
मप्र आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल ने जिले मे अवैध रूप से स्थापित खनिज जाँच चोकियो को हटाने की माँग कलेक्टर डॉ. बेडेकर से की है । मप्र आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल ने गुरुवार शाम 4:30 बजे बताया स्थापित खनिज जाँच चोकियो के संबंध मे कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को पत्राचार कर अवगत कराया है, ओर कार्रवाई की माँग भी की है ।