मनासा: आंतरी माताजी में गरबा आयोजन के दौरान मांस बेचने पर ग्रामीणों में आक्रोश, थाना प्रभारी को दिया आवेदन
Manasa, Neemuch | Sep 24, 2025 ग्राम आंतरी माताजी में बुधवार देर रात उस समय माहौल गर्मा गया जब गरबा आयोजन के पंडाल में मातारानी की आरती शुरू होना थी उसी दौरान पास ही एक मकान में खुलेआम मास मटन बेचा जा रहा था।गुस्साए ग्रामीण ने दुकानदार को समझाइश दी बावजूद माहौल शांत नहीं हुआ तो आयोजन समिति सदस्य थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को आवेदन दिया ,थाना प्रभारी ने सख्त कार्यवाही की बात कही ।