मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत आशा एवं पर्यवेक्षक एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। लगातार तीन-तीन महीने से भुगतान न होने और प्रोत्साहन राशि बकाया रहने से राज्यभर में असंतोष बढ़ गया है। मिशन संचालक महोदया को भेजे गए पत्र में आशा संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।