मधेपुर थाने के बाथ गांव के रोगहा चौक के निकट टेम्पो के धक्के से दो युवक गभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक मधेपुर थाना के ही नवादा गांव का मो इम्तियाज तथा मो इसराउल बताया गया है। दोनों घायलों को लोगों ने इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया