सोनभद्र बंशी सुर्यपुर: राजकीय मध्य विद्यालय करवा बलराम में चोरों ने की चोरी, हजारों रुपए की सामग्री चुराई
राजकीय मध्य विद्यालय करवा बलराम में चोरों ने मंगलवार की रात चोरी कर हजारों रुपए की सामग्री चुरा ली। इस संबंध में बुधवार को दोपहर 12:00 बजे स्थानीय थाना में प्रधानाध्यापक के द्वारा प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है।