लाडपुरा: देवली मांझी थाना इलाके के चारचोमा गांव में किसान की ऐसिड पीने से इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
Ladpura, Kota | Oct 22, 2025 देवली मांझी थाना इलाके के चारचोमा गांव में गलती से किसान द्वारा ऐसिड पिने से उसकी निजी अस्पताल में मौत हो गयी।पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। देवली मांझी के हेड कांस्टेबल श्याम लाल ने बुधवार दोपहर 1 बजे बताया कि 20 अक्टूबर को खेत से आया और घर पर बोतल में रखी ऐसिड की बोतल को पानी समझकर पी गया उसकी तबियत बिगड़ने पर कोटा एमबीएस अस्पत