राघोगढ़: बेरखेड़ी गांव में लकड़ी डालने को लेकर दो लोगों में मारपीट, एक की शिकायत पर मामला दर्ज
Raghogarh, Guna | Oct 20, 2025 राघोगढ़ के धरनावदा थाना के सेरखेड़ी गांव में दो लोगों में मारपीट हो गई। 20 अक्टूबर को सामने आई जानकारी में फरियादी अमर सिंह धाकड़ ने पुलिस को बताया, 18, 19 अक्टूबर की रात गांव का राजू खेरुआ आया घर के सामने पेड़ की लकडी डालने पर विवाद कर गलियां दी। विरोध करने पर लाठी से मारपीट की। फरियादी का जिला अस्पताल में इलाज हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।