मुरादाबाद: वार्ड 69 की पार्षद रूबी परवीन की पार्षदी हाईकोर्ट ने बरकरार रखी, निचली अदालत के फैसले पर स्टे लगाया
मुरादाबाद वार्ड 69 की पार्षद रूबी परवीन ने भारी मतों से चुनाव जीता था। पर पूर्व पार्षद अर्शी परवीन के पति ने चुनाव को चुनौती दी। निचली अदालत ने रूबी की पार्षदी निरस्त कर अर्शी को पार्षद घोषित किया, लेकिन हाईकोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी और रूबी की पार्षदी बरकरार रखी। सद्दाम हुसैन ने इसे न्याय की जीत बताया