हुज़ूर: भोपाल में किराना व्यापारी महासंघ ने 1000 से अधिक दुकानों पर "स्वदेशी अपनाओ" पोस्टर लगाकर अभियान की शुरुआत की
Huzur, Bhopal | Sep 18, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने 1000 से अधिक दुकानों पर "स्वदेशी अपनाओ" पोस्टर लगाकर अभियान की शुरुआत की।महासंघ के महामंत्री विवेक साहू ने बताया कि धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने व्यापारियों से स्वदेशी सामान बेचने व खरीदने की अपील की थी। अभियान के तहत आजाद मार्केट सहित कई क्षेत्रों में पोस्टर लगाए गए|