ठीकरी: ठीकरी से चकेरी तक सर्विस रोड का कार्य अधूरा, मुआवजा बटने के बाद भी नहीं हुआ पूरा, मामला पहुंचा हाई कोर्ट
ठीकरी से चकेरी तक NHAI के द्वारा बड़वानी जिलामुख्यालय को जोड़ने वाले सर्विस रोड बनाने के नाम पर करोड़ों का मुआवजा बांटा गया, लेकिन धरातल पर सड़क नहीं बनाई गई। कंपनी गारंटी अवधि खत्म होने के बाद गायब हो गई। आज शुक्रवार स्थानीय किसान और सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल काग ने इस मुद्दे को उठाया और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय पुर्वक कार्यवाही की मांग कि है।