पातेपुर: मालपुर पोखरा टोला में पत्नी ने पति को जहर देकर मारा, हत्या के आरोप में गिरफ्तार
पातेपुर के मालपुर पोखरा टोला में ससुराल आए युवक की पत्नी एवं सास- ससुर ने मिलकर हत्या कर दी। मृतक मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला अंकित कुमार है। पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी कंचन कुमारी को गिरफ्तार कर बुधवार की शाम 5 बजे के करीब जेल भेज दिया। अन्य आरोपी फरार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की देर रात युवक का शव बरामद किया गया था।