मुरैना नगर: मुरैना: भैंस चोरी की शिकायत लेकर 2 माह से भटक रहा पीड़ित, पुलिस ने नहीं सुनी
मुरैना सिविल लाइन क्षेत्र में चोर 2 माह पहले रात के अंधेरे में ऋषिकेश प्रजापति की तिवरिया से दो भैंसें खोलकर ले गए।CCTV में चोरों की हरकतें साफ दिख रही हैं,लेकिन पुलिस ने अब तक FIR तक दर्ज नहीं की।पीड़ित पिछले दो महीनों से सिविल लाइन थाना और एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहा है,पर सुनवाई नहीं।पीड़ित ने दोबारा एसपी कार्यालय पहुँचकर भैंसों की बरामदगी की गुहार लगाई।