शनिवार को बारियातू थाना पुलिस ने बालुभांग पंचायत के श्रीसमाद,बेलवाटिकर व सोहगरा में अभियान चलाकर 30 एकड़ में लगे अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया। थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली कि बालुभांग पंचायत के विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने में वन भूमि व गैरमजरूआ जमीन पर अफीम की खेती की गई है,जिसके आधार पर कार्रवाई कि गई।