मऊआइमा इलाके रामफल इनारी चौकी के पास शुक्रवार को दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह दुर्घटना दुबाही ग्राम सभा में मितवा ढाबा के सामने हुई, जिसमें दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस के अनुसार, एक ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिसने लखनऊ से सीमेंट लादकर आ रहे दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।