पाकुड़: परिसदन सभागार में विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति की बैठक, सेवा गारंटी, RTI और भू-विरासत संरक्षण पर कई दिशा निर्देश
पाकुड़ परिसदन सभागार में शुक्रवार को झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति की अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति सरयू राय ने की। बैठक में सेवा की गारंटी अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम, भू-विरासत संरक्षण और जिले में हो रही खनन गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। सभापति सरयू राय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया।