कुलपहाड़: ग्राम नकरा में बकरी चोरी की घटना से हड़कंप, चार पहिया वाहन से भागे अज्ञात चोर, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
नकरा में रात करीब दो बजे अचानक आहट सुनाई देने पर जब वह बाहर निकले तो देखा कि कुछ अज्ञात चोर उनकी बकरियों को लेकर भाग रहे थे। नृपत ने उनका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन चोर पहले से खड़ी चार पहिया गाड़ी में बकरियों को डालकर फरार हो गए। वृद्ध ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों को दी और थाना पनवाड़ी पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी।