तरबगंज: नवाबगंज के अशोकपुर गोपालपुर निवासी बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
नवाबगंज थाना क्षेत्र के अशोकपुर निवासी 70 वर्षीय जगतनारायण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि के बाद मृतक की पत्नी ने दो लोगों को नामजद कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार को भारी पुलिसबल की मौजूदगी में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पत्नी प्रेमा देवी ने बताया कि मंगलवार सुबह उनके पति जगतनारायण घर पर बैठे थे।