करछना क्षेत्र के कचरी गांव स्थित दिल्ली हावड़ा रेल रूट मार्ग में बनाई गई पुलिया की छत जर्जर हो गई है। मरम्मत कार्य न होने से छत का मलबा नीचे गिरने लगा है। अंग्रेजों के शासनकाल में लगभग डेढ़ सौ साल पहले इस पुलिया का निर्माण कराया गया था। हालांकि समय-समय पर रेलवे विभाग द्वारा पुलिया क्षतिग्रस्त दिखाने पर सीमेंट व अन्य सामग्री लगाकर उसे ठीक कर दिया जाता है।