अम्बाला: पुलिस माही के हत्यारे सचिन को यमुना नदी ले गई, सचिन ने बताया- यहीं फेंकी थी माही की लाश
Ambala, Ambala | Oct 28, 2025 धीन गांव की रहने वाली माही की हत्या के बाद सचिन इन दोनों रिमांड पर है पुलिस की डिमांड के दौरान उसने स्वीकार किया है कि माही मर चुकी है और उसने डेढ़ साल पहले उसकी लाश को यमुना नदी में फेंक दिया था