रुचिर विद्या साहित्य समिति की ओर से सोजत में साहित्यकार यशवंत रुचिर की 36वी पुण्यतिथि पर रविवार को साहित्यकारो की उपस्थिति में कई आयोजन किए गए हैं । इसमें चयनित पत्रकार को 11000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया है । यहां पर साहित्यकारों की ओर से आयोजित किया कार्यक्रम में प्रबुद्ध लोगों ने भी भाग लिया है । अतिथियों का यहां स्वागत अभिनंदन किया गया है ।